जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने वृद्ध की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है वहीं मामले की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम हाँसा गांव की है, जहां सुबह तड़के वृद्ध रामप्रसाद अपने घर से बाहर शौच के लिए गया हुआ था। तभी अज्ञात हमलावरों ने युवक के ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया है, जिससे वह घायल युवक घर के बाहर तड़पता रहा है। वहीं जब सुबह हुई तो घर के लोग घर से बाहर निकले और युवक को खून से लथपथ देख घर में कोहराम मच गया है। घर के लोगों ने आनन-फानन में घायल वृद्ध को उपचार के लिए कदौरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, वहीं वृद्ध की मौत के बाद घर के आंगन में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची कदौरा पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।