Protests continue in the CAA Protest across the country. People are also protesting in Shaheenbagh, Delhi. Meanwhile, a news has come from Shaheen Bagh which has surprised everyone. The two couples fell in love during protest in Shaheen Bagh and now both the couples have decided to marry. It is said that lovers know each other from the families of the couples.
देशभर में सीएए के प्रोटेस्ट में विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। शाहीन बाग में भी सीएए के खिलाफ लोग सड़क पर उतरे हैं। इसी बीच शाहीन बाग से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान दो जोड़ों में प्यार हो गया और अब दोनों जोड़ों ने निकाह का फैसला कर लिया है। बताया जाता है कि प्रेमी जोड़ों के परिवार वाले एक-दूसरे को जानते हैं।
#CAA #CAAProtest #ShaheenbaghProtest