आगरा में व्यापारी पिछले 25 दिनों से नगर निगम द्वारा अलॉट की गई संजय प्लेस पार्किंग के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं।व्यापारियों द्वारा रोजाना नए-नए तरीके अपनाकर नगर निगम प्रशासन का विरोध किया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को व्यापारियों द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया। इस मंचन के माध्यम से जनता द्वारा पूछे गए सवालों का जिल्ले इलाही की भूमिका में एक नाटक चरित्र द्वारा व्यंगात्मक जवाब दिए गए। इस दौरान हुए सवाल और जवाब शहर की सीवर स्वच्छता पेयजल इन समस्याओं से जुड़े हुए थे लिहाजा व्यापारियों ने इस नाट्य मंचन के माध्यम से नगर निगम को आईना दिखाने का प्रयास किया है।