गोण्डा। बहराइच हाइवे मार्ग स्थित मल्ला पुर के पास एक बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया जिस से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खरगू पुर थाना के सिसई गांव के निवासी 65 वर्षीय स्वामी नाथ पुत्र मोती लाल बाइक से अपने पुत्र नंद कुमार के साथ गोण्डा कचेहरी पेशी करने आ रहे थे। मल्ला पुर के पास पिकअप ने टक्कर मार दी जिस में स्वामी प्रसाद घायल हो गए। उस के पुत्र नंद कुमार को हल्की चोट लगी है।