शाहजहांपुर में देर रात मामूली कहासुनी में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। कार बाइक भिड़ंत में हुई मामूली कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की। जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जिला अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार अंतर्गत चिनौर निवासी आकाश वर्मा एवं कैलाश वर्मा की कहासुनी कार मोटरसाइकिल भिड़ंत के दौरान चिनौर के रहने वाले सक्सेना परिवार से हो गई। इसी को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि सक्सेना परिवार द्वारा फायरिंग की गई। फायरिंग में आकाश एवं कैलाश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामूली कहासुनी के बाद हुए इस डबल मर्डर से शाहजहांपुर थर्रा गया है। लॉक डाउन के दौरान इस तरह की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।