शाहजहांपुर : आग से झुलसे अधेड़ की 15 दिन के बाद लखनऊ के पीजीआई में मौत,मामूली कहासुनी को लेकर हुआ था विवाद,रात में खेत पर पड़ी झोपड़ी में लेटा हुआ था अधेड़, गांव के ही लोगों ने रंजिशन लगाई झोपड़ी में आग, मामला थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम बीघापुर सिठौली का।