मुजफ्फरनगर में गुड़ कोल्हू में लगी भीषण आग, आग से झुलसकर 2 मासूमों की दर्दनाक मौत, गुड़ कोल्हू की भट्टी पर काम कर रहे थे परिजन, हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम,जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद, ककरौली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा कोल्हू का मामला।