शामली के कैराना में चोरी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी की तलाश में हरियाणा के रोहतक पुलिस ने दबिश दी। आरोपी के हत्थे नहीं चढ़ने पर टीम लौट गई। हरियाणा के जनपद रोहतक के थाना लाखन माजरा में तैनात एसआई बिजेंद्र सिंह ने शनिवार को कोतवाली कैराना पर आमद दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्र के ग्राम इस्सोपुर खुरगान में दबिश दी। बताया गया कि गांव निवासी आरोपी चोरी के मामले में वांछित चल रहा है। लेकिन, आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया। इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट गई।