वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद देश में लाॅक डाउन लग गया था। लाॅक डाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने का कार्य शुरू हो गया हैं। वहीं सर्व व्यापारी व सर्व समाज की ओर से चलाए जा रहें कम्युनिटी किचन की ओर से प्रवासी मजदूरों के खाने की व्यवस्था की गई। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद देश में लाॅक डाउन लग गया था। लाॅक डाउन लगने के बाद अन्य राज्यों में 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रह रहें उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों व कामगारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद लाने का कार्य 2 दिन से लगातार जारी हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जैसे ही प्रवासी मजदूर कैराना में पहुंचे तभी कम्युनिटी किचन ने करीब 1500 प्रवासी मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था कराई हैं।