सुल्तानपुर के चारों ओर पानी की सप्लाई की पाइप टूट गई है। उस पानी में नाली का पानी का संगम हो रहा है। मोहल्ले के लोग गंदा पानी पीने के लिए विवश है। सूचना देने के बावजूद भी संबंधित विभाग चेतना शून्य है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत विभाग को की लेकिन विभाग है कि सुनता नहीं। तस्वीर बता रही है कि यहां निर्माण कार्य के दौरान बड़ा गड्ढा खोद दिया गया था, लेकिन उस दरमियान सप्लाई की पानी फट गई। यही हाल सिविल लाइन के मार्ग चौड़ीकरण के दौरान हुआ है। यहां भी रोड पर पानी बह रहा है। रोड के किनारे की पटरिया भी जलमग्न हो गई। लेकिन संबंधित विभाग मौन है।