कानपूर देहात : जब छात्र-छात्राये कक्षा में एडमिशन ले और विद्यालय की पूरी फीस जमा कर दे और अपनी परीक्षा की सारी तैयार कर चुके हो बस परीक्षा देने का इंतजार कर रहे हो और ऐसे में जब उन्हें पता चले कि वो परीक्षा नही दे सकते है, क्योंकि महाविद्यालय ने उसका एडमीशन ही विश्वविद्यालय में नही कराया है।ऐसी स्थिति में छात्रों पर क्या गुजरेगी जरा सोचिए। ऐसा ही एक मामला जालौन के कस्वा गोहन स्थित केशव तिवारी महाविद्यालय में देखने को मिला है जहाँ पर महाविद्यालय ने 100 से अधिक छात्रों का एडमिशन ही नही करवाया जबकि उनसे फीस पूरी ले ली।जब आज छात्र महाविद्यालय प्रवेश पत्र लेने के लिये पहुँचे तो उनको प्रवेश पत्र नही मिले जब उन्होंने प्रवेश पत्र न मिलने की बजह पूँछी तो मालूम हुआ कि महाविद्यालय संचालकों ने छात्रों के विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन ही नही करवाये है।