अमेठी - अमेठी के औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में किसान जन कल्याण प्रोड्यूसर के चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया ।संस्था के पदाधिकारियों ने संस्थापक सुंदर लाल चौहान का माल्यार्पण स्वागत किया।वही संस्था में कार्यरत कार्यकर्ताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर किसान जन कल्याण प्रोड्यूसर के डायरेक्टर निर्मल चौबे,हेड ब्रान्च मैनेजर शैलेश कुमार शर्मा,हेड ब्रान्च कैशियर सबीहा बानो,ट्रेनिंग हेड शालिनी सिंह,ब्रान्च कैशियर दामिनी गुप्ता,तकनीकी मैनेजर प्रभात चौहान,मनोज कुमार,वसीम,सिराज अहमद,महिला कार्यकर्ता सीतापति,मालती सिंह सहित अन्य जनपदों से आये कार्यकर्ता मौजूद रहे।