रसूलाबाद। बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा से जुड़ी बहूमूल्य जानकारियां दी गई। साथ ही उनको धूमधाम से विद्यालय से विदाई दी गई। इस दौरान केक काटा गया और मिष्ठान वितरण हुआ। रसूलाबाद क्षेत्र के गोपालपुर तिश्ती में स्थित श्री दयाल इंटरनेशनल एकेडमी में हाईस्कूल के बच्चों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इससे पहले बच्चों को यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए आवश्यक टिप्स दिए गए। स्कूल के प्रबंधक आर एस यादव ने बच्चों के अंदर आत्मविश्वास जगाया। साथ ही बताया कि परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार से डरे नहीं और डटकर अच्छे से परीक्षा दे। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्होंने बच्चों को मोटिवेट किया। इस मौके पर शिक्षक आसिफ अंसारी, अजय सिन्हा, अनुराग सक्सैना,मेराज,एच के मिश्रा सहित विधार्थी आँचल,गायत्री,दिव्यांशी,अनुज,कपिल, हिमांशु,रिंकू यादव सहित अन्य रहे।