इंदौर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध मकान-दुकान को किया जमींदोज

Bulletin 2020-02-13

Views 118

सरवटे-गंगवाल बस स्टैंड के बीच निर्माणाधीन रोड को पूरा करने के लिए सालभर से ज्यादा समय बाद अब एक बार फिर निगम ने मुहीम शुरू की है। इसी कड़ी में आज रावजी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथीपाला इलाके में निगम ने बाधक निर्माण और अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। निगम की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिकारियों से बहस शुरू कर दी। जिस पर अधिकारियों ने नियमानुसार रहवासियों को समझाईश दी। हल्की झड़प के बाद कार्रवाई शुरू हो पाई, निगम ने सड़क निर्माण में बाधक बन रहे मकानों को जेसीबी की मदद से जमींदोज किया। गौरतलब है कि नगर निगम प्लान के हिसाब से इस सड़क को 80 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है। इस रोड पर निगम ने आखिरी बड़ी कार्रवाई मच्छी बाजार क्षेत्र में की थी। उसके बाद से बाधाएं हटाने का काम राजनीतिक खींचतान और कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन होने की वजह से उलझता गया। अब कोर्ट से निगम के पक्ष में फैसला आने के बाद एक बार फिर निगम ने मुहिम शुरू की है। बता दें कि सरवटे बस स्टैंड से चंद्रभागा तक का हिस्सा निगम फीडर रोड प्रोजेक्ट में बना रहा है जबकि चंद्रभागा से गंगवाल बस स्टैंड तक का हिस्सा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बन रहा है। करीब तीन साल पहले इस तीन किलोमीटर लंबे रोड का काम शुरू हुआ था जो अब तक अधूरा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS