यूपी में कुख्यात बदमाश विकास दुबे के कानपुर स्थित मकान को जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। बता दे कि प्रदेश के हर हिस्से में विकास दुबे की तलाश पुलिस कर रही है। कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। कई लोगों से पूछताछ की गई है। सीएम योगी ने भी आरोपी को गिरफ्तार करने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद पुलिस जब उसके गांव में गई थी, तो जेसीबी मशीन लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया था। और जैसे ही पुलिसकर्मी सीओ मिश्रा के नेतृत्व में पैदल आगे बढ़े तो विकास के गुर्गों ने तीन दिशाओं से उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इस हमले में यूपी पुलिस के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।