गोण्डा कौड़िया चौराहे के पास बाइक व चार पहिया वाहन के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार सहित दो लोग घायल हो गए। जिसमें चालक की हालत काफी गंभीर है। घायल को एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी कटरा बाजार ले जाया गया। जहां से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बाइक चालक विकास कुमार 22 वर्ष निवासी अकमा बरुआचक और ओम व प्रतीक निवासी विढिन कौडिया घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बच्चों का इलाज कस्बे में ही संचालित एक निजी चिकित्सालय में किया गया, जहां उनकी हालत सामान्य है।