India vs New Zealand : Zaheer Khan gives tips to Jasprit Bumrah ahead of Test Series |वनइंडिया हिंदी

Views 661

Zaheer Khan feels Jasprit Bumrah needs to be more aggressive and take extra risks to make his presence felt in the upcoming Test series against New Zealand after going wicket-less in the recent ODI series. “That is something Bumrah has to understand, that he has to be extra aggressive in terms of looking to get those wickets. Bumrah needs to take extra risks,” Said Zaheer Khan.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इंजरी के बाद जब से जसप्रीत बुमराह ने वापसी की है. विकेट निकालने में लगातार असफल हो रहे हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला. ये पहला मौका था जब बुमराह किसी भी वनडे सीरीज में विकेटलेस रहे. यही वजह है कि वनडे सीरीज खत्म होने के बाद जब रैंकिंग आयी तो बुमराह पहले स्थान से खिसककर दूसरे नंबर पर आ गए. खैर, रैंकिंग में तो फिर बुमराह नंबर वन पर आ ही जाएंगे. लेकिन, मसला उनके खराब फॉर्म का है. बुमराह अपने लय में बिलकुल भी नहीं थे. सीरीज में उन्हें खूब मार भी पड़ी और भारत की हार में सबसे बड़ी वजह भी बुमराह ही बने.

#TeamIndia #ZaheerKhan #JaspritBumrah

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS