horrible-accident-on-lucknow-expressway-truck-collision-with-van-near-unnao-7-died
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर से भीषण हादसा हुआ है। एक्सप्रेस पर उन्नाव के पास तेज रफ्तार ट्रक से वैन जा टकराई। इस हादसे में 7 लोग जिंदा जलकर मर गए। ट्रक और वैन की भिड़त इतनी तेज थी कि वैन में आग लग गई। हादसा कोतवाली बांगरमऊ के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के सामने हुआ।