Virat Kohli becomes first Indian to reach 50 Million followers mark on Instagram. Virat Kohli has become the first person from India to have 50 million followers on Instagram. The captain of the Indian men's cricket team is regarded as one of the best batsmen in the current generation. He has so far 930 posts on the picture-sharing website and is following 480 people. The 31-year-old is also India's most valuable celebrity. According to a study by global advisory firm, Duff and Phelps, Kohli topped the brand valuation list for the third consecutive year as his value rose by an impressive 39 per cent to $237.5 million in 2019.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं...महज 31 साल की उम्र में लोकप्रियता के चरम पर पहुंच चुके विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद दुनियाभर में मौजूद हैं...चाहे फिटनेस की बात हो या बल्लेबाजी की, विराट किसी भी चीज से समझौता नहीं करते... इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी उनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है...विराट कोहली सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो पोस्ट करते रहते हैं...लोग अपने इस पसंदीदा खिलाड़ी की हर पोस्ट को काफी पसंद भी करते हैं...मगर अब विराट कोहली ने सोशिल मीडिया की दुनिया में एक ऐसा मुकाम पा लिया है, जो इससे पहले कोई भारतीय हासिल नहीं कर सका था...
#ViratKohli #ViratKohliInstagramFollowers #CristianoRonaldo