Bollywood and South cinema veteran Kishori Balal has passed away. Kishori Balal is best known for his Kaveri Amma character in actor ShahRukh Khan's film Swades. Kishori Balal was ill for a long time. He breathed his last in a hospital in Bengaluru. His death has been reported by Bollywood producer-director Ashutosh Gowariker.
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल का निधन हो गया हैै। किशोरी बलाल को अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस में उनकी कावेरी अम्मा के किरदार के लिए जाना जाता है। किशोरी बलाल लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उन्होंने बेंगलुरु के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। उनकी निधन की जानकारी बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने दी है।
#KishoriBallal #Swades