इंदौर. राष्ट्र गौरव और वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती बुधवार को मनाई जा रही है। इस अवसर पर सर्व मराठी भाषी सोशल एवं कल्चरर सोसायटी द्वारा तीन पुलिया स्थित नवनिर्मित चौराहा मां जीजा माता से सुबह 8 बजे शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई नेहरू स्टेडियम के पास स्थित शिवाजी प्रतिमा पहुंची। यहां महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यात्रा में कोई महापुरुष तो कोई वीरांगनाओं की वेशभूषा में शामिल थी। वहीं युवा भगवा ध्वज लिए “जय शिवाजी जय भवानी’ का जयघोष लगा रहे थे। शोभायात्रा में श्रीस्वर ध्वज पथक, जो कि इंदौर ही नहीं बल्कि प्रदेश के प्रथम ध्वज पथकगण हैं, वे ढोल-ताशे के बीच प्रस्तुति देते चल रहे थे।