पुणे. आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। इस मौके पर पुणे में शिव प्रेमियों ने एक शोभायात्रा निकाली। जिसमें ढोल नगाड़ों की धुन पर हजारों शिवभक्तों 'शिवाजी महाराज की जय', 'जय शिवाजी, जय भवानी' के नारे लगाते हुए शामिल हुए। शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए फूलों से शिवाजी महाराज के किले का गेट बनाया गया था।