जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र के 222 परिषदीय विद्यालयों में लर्निंग आउटकम आधारित स्कूल ग्रेडिग परीक्षा हुई। परीक्षा का उद्देश्य स्कूल का शैक्षिक स्तर जानने व प्रतियोगी परीक्षाएं कैसे होती है। इसका जानकारी देना रहा। ब्लाक क्षेत्र के छात्र परीक्षा में शामिल हुए। बच्चों की बौद्धिक और तार्किक क्षमता के विकास के लिए परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के अध्ययनरत बच्चों के बीच लर्निंग आउटकम परीक्षा हुई। सभी स्कूलों की सहभागिता रही। परीक्षा के दौरान बच्चों ने ओएमआर कापी पर प्रश्नों के उत्तर दिए। बच्चों की बौद्धिक और तार्किक क्षमता के विकास के लिए हुई परीक्षा में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। जसवंतनगर कस्बा के अपर प्राइमरी स्कूल में आयोजित परीक्षा इंचार्ज अंजू लता शाक्य ने बतायाकि ग्रेडिग लर्निंग के तहत बच्चों व स्कूलो का शैक्षिक स्तर जानने के साथ साथ उनको ओएमआर सीट कापी पर परीक्षा कैसे होती है इसकी जानकारी हो सके उस विधि के माध्यम से परीक्षा का संचालन हुआ।