शाहजहांपुर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विकाश खंड मिर्जापुर की ग्राम पंचायत जरियनपुर में समस्याओं के निदान की मांग को लेकर ब्लाक कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर डीएम को संबोधित ज्ञापन वीडियो की अनुपस्थिति में एडीओ पंचायत को सौंपा | ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर पाँच दिन में समस्याओं का निदान नहीं होने पर कलान तहसील मुख्यालय पर वृहद आंदोलन किया जाएगा | भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित एडीओ पंचायत धनराज पटेल को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जरियनपुर गांव में ढाई घाट मार्ग से रामचंद्र पाल के मकान तक ग्राम पंचायत द्वारा बरसों पूर्व बनवाया गया खड़ंजा टूटकर नालियों के गंदे जलभराव से दलदल बन गया है | जिससे ग्रामीणों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कत हो रही है | ज्ञापन में इसी ग्राम पंचायत के मजरा शिशुपाल नगर में विद्युत आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर 15 दिन से फुका पड़ा है | जिससे पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप है | तमाम शिकायतों के बाद भी विद्युत विभाग ने फुका हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदला है | ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि पाँच दिन के अंदर समस्याओं का निदान नहीं होने पर भाकियू कलान तहसील मुख्यालय पर वृहद आंदोलन करने पर मजबूर होगी | ज्ञापन देने वालों में भाकियू तहसील अध्यक्ष उदय वीर सिंह,महिला बिंग अध्यक्ष कुसुम लता यादव,कल्पना पाल, सोंन श्री, आशा, सावित्री राम बेटी,मधुरानी,अरविंद राजपूत ,राजवीर बाबू, रामपाल सोनेलाल व राजेश शर्मा आदि प्रमुख थे |