आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री संबंधित सौंपा ज्ञापन

Bulletin 2021-01-11

Views 0

आगरा। सोमवार को आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मैनपुरी जिला अध्यक्ष सरिता शाक्य के नेतृत्व में जनपद की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने बदायूं में पूजा अर्चना के लिए मंदिर गई आंगनवाड़ी सहायिका की पुजारियों द्वारा दुष्कर्म करने के बाद हत्या किये जाने के विरोध में सीएम के नाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को एक ज्ञापन दिया। सरिता शाक्य ने कहा है कि अगर आंगनबाड़ी के दोषियों को हत्या करने के जुर्म में फांसी दी जाए तथा उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए और उसके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो पूरे प्रदेश में आंगनवाड़ी एसोसिएशन धरना प्रदर्शन करेगी। घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए लापरवाह पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए प्रदेश में शराब भांग सभी नशीले पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए धरना प्रदर्शन में मंजू चौहान, सुषमा कश्यप, मीरा यादव ,सीमा यादव, शशि किरण, ऋचा दुबे, शाहीन बेगम, रेहाना बेगम, कल्पना यादव, सुधा बौद्ध, पूजा राजपूत ,शालिनी चौहान ,शुक्ला देवी, अरुण ,अरुणा दीक्षित, अलका यादव, हेमलता, सर्वेश मौजूद रही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS