कैराना में पराली के स्टॉक में सुबह के समय अचानक आग लग गई। आग फैलती जा रही हैं। लेकिन अग्निशमन विभाग की ओर से आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। मामला शामली के कैराना का खन बाईपास भूरा चौराहे के निकट कैराना का है, जहां निवासी इस्लाम राशिद व इरफान ने पराली का स्टॉक लगा रखा है। गुरूवार सुबह पराली के ढेर में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद लाखों रुपए की पराली जलकर नष्ट हो गई है। आग अन्य पराली के स्टॉको में भी फैलती जा रही है। आग लगने की सूचना पर एसडीएम मणि अरोरा, सीओ प्रदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा मौके पर पहुंच गये हैं। वहीं अग्निशमन विभाग की ओर से आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है। पीड़ितों का कहना है कि अग्निशमन विभाग की ओर से जो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। वों अधिकतर खराब गाड़ी है जो चल नहीं पाई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर बुलाई गई है, आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।