गोण्डा -अब संकल्प से मिलेगा सभी तरह का प्रशिक्षण, खुलेगा रोजगार के द्वार

Bulletin 2020-02-22

Views 8

गोण्डा -जिले में जल्द ही संकल्प योजना द्वारा प्रशिक्षण से लोगों को आच्छादित किया जाएगा। संकल्प यानी 'स्किल्स एक्वीजीशन एंड नॉलेज अवेरनेस फ़ॉर लीविलिहूड प्रोमोशन। यह योजना कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही है जिसमें जनपद के सभी विभागों को जोड़ा गया है। जो भी प्रशिक्षण लोगों को दिया जाएगा वह अब इसी योजना के अंतर्गत दिया जाएगा, साथ ही अन्य प्रशिक्षण जो कौशल विकास के लिए किए जाते हैं वह भी अब इसी योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे। इसके लिए विश्व बैंक द्वारा 3300 करोड़ की धनराशि भी आवंटित की गई है इसमें अलग से लगभग 600 करोड की राशि राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई है गरीबी के कारणवश उच्चतम शिक्षा से वंचित रहे गए बच्चो के लिए कौशल विकास के अंतर्गत संकल्प योजना की शुरुआत की गई है। इसमें गरीबो को कई प्रकार के तकनीकी प्रशिक्षण के द्वारा उनको स्वरोजगार ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। देश में स्वरोजगार के द्वारा प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसमें ड्राइविंग, टेलरिंग, कुकिंग, क्लीनिंग, इलेक्ट्रिशियन, स्वास्थ्य, मैकेनिक आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें जनपद में आने वाले सभी विभागों को भी जोड़ा जाएगा जिससे हर तरह का प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को प्राप्त हो सके। इस बाबत कौशल विकास विभाग के जिला प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि यह योजना इस तरह से डिजाइन की गई है कि अब जिला स्तर पर कमिटी गठित होगी जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे इसमें जिन भी सेक्टरों में प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी उनको पूरा किया जाएगा। इसमें सभी विभागों को समाहित किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS