अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन के लिए प्रशाशन अब तैयारियों को फाइनल टच दे रहा है । वीआईपी के ताजमहल भ्रमण के दौरान बाधा पैदा करने वाली हर संभावित समस्या को प्रशाशन ने सुलझा लिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने आज से फ़्लैग मार्च और सारे रिहर्सल्स शुरू कर दिए गए हैं । एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया है कि वीआईपी की ताजमजल विजिट का समय शाम का है पर दोपहर 12 बजे से उनके रुट पर कोई ट्रैफिक नही रहेगा । इसके साथ ही रूट डायवर्जन भी किये गए हैं जो दोपहर 12 बजे से लागू हो जाएगा। इस दौरान शहर में भी बिना चेकिंग के कोई वाहन प्रवेश नही कर पायेगा । सुरक्षा की दृष्टि से ताजमहल के पूर्वी,पश्चिमी गेटों के बाहर की दुकानों को वीआईपी विजिट के दौरान बन्द करने के मौखिक आदेश दिए गए हैं ।