रहस्यमय ढंग से लापता व्यापारी परिवार का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Bulletin 2020-02-23

Views 8

हरदा में सात दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता व्यापारी परिवार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कर्ज से परेशान होकर खरगौन जिले के महेश्वर रहवासी व्यापारी कहीं और व्यापार करने की मंशा से लापता हो गया। घटना 16 फरवरी की है जहां अमित कुमरावत सिवनी मालवा गए हुए थे। सुरभि कुमरावत, 7 वर्ष की बालिका और 4 माह का बालक सहित स्विफ्ट गाड़ी से महेश्वर अपने घर जा रहे थे। रिद्धनाथ मंदिर वाहन पार्किंग में गाड़ी खड़ा कर बस से इटारसी जाकर वहां से ट्रेन से तिरुमाला शहर पहुंच गए। पिता मोहनलाल कुमरावत द्वारा हंडिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई । साइबर सेल ने कॉल डिटेल के आधार पर लोकेशन पता किया तो मालूम हुआ कि तिरुमाला शहर के गरुडधारी धर्मशाला में कमरा नंबर 658 में परिवार रुका है। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना का खुलासा किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS