people-shocked-after-black-cobra-comes-out-from-man-trouser-in-jhansi
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो के मुताबिक, एक शख्स ऐसे कुएं में गिर गया जहां कई कोबरा सांप मौजूद थे। बात सिर्फ इतनी ही नहीं, एक कोबरा शख्स के पैंट में जा घुसा। युवक को बाहर निकालने के बाद लोगों को जो नजारा दिखा उससे सभी के होश फाख्ता हो गए।