wife-killed-husband-for-lover-arrested
कन्नौज। कन्नौज की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत युवक की हत्या कर ग्राम कलुआपुर के पास रोड पर शव फेंकने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस टीम ने राजफाश कर मुख्य आरोपी महिला व उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमी के साथ मिलकर मृतक की पत्नी ने ही हत्या का षड्यंत्र रचा था। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ओमनी कार व मोबाइल भी बरामद कर लिया है।