गोण्डा -ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण कराया गया था l ताकि ग्रामीण महिलाओं व बच्चों को आसानी से स्वास्थ्य का लाभ मिल सके यही नहीं इन उप केंद्रों पर संस्थागत प्रसव के लिए अलग से कक्ष का निर्माण कराया गया था l जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते देखरेख के अभाव में अधिकांश स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर होने से पहले खंडार में तब्दील हो गए l जिले के रुपईडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत बिछुडी मैं वर्ष 2012 में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया गया था उद्देश्य था कि पूरे न्याय पंचायत क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा तथा यहां पर संस्थागत प्रसव के लिए अलग से कक्ष भी बनाए गए थे l निर्माण होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी इस उपकेंद्र को झांकने तक नहीं आया ग्रामीणों का आरोप है चाहे जिस भी एएनएम की तैनाती यहां पर की गई आज तक कोई भी एनम इस उपकेंद्र पर बैठी नहीं हालत यह है कि उपकेंद्र का मुख्य द्वार खिड़की दरवाजे सब कुछ गायब हो गए हैं उपकेंद्र को झाड़ियों ने अपने आगोश में ले लिया है l कई वर्ष बीत गए इस उपकेंद्र की रंगाई पुताई की बात कौन कहे जिम्मेदारों ने साफ सफाई करना भी मुनासिब नहीं समझा l जिससे उपकेंद्र के अंदर पीपल के वृक्ष उगाए और वह अब काफी बड़े हो गए जिससे दीवारें बाउंड्री वाल सब कुछ टूट कर खंडहर में तब्दील हो गए गांव के ही जसवंतलाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र देकर इसकी शिकायत भी की उनका आरोप है कि विभाग में भ्रष्टाचार के चलते उनकी शिकायत कही गुम हो गई।