शामली जनपद कें कांधला कस्बे के बुढाना मार्ग पर किराए को लेकर बस के क्लीनर व सवारी में जमकर तू-तू मैं मैं हो गई, जिसके बाद देखते ही देखते कुछ ही देर में बस के क्लीनर व सवारी में जमकर मारपीट व लात घुसे चले है। मारपीट की है लाइव वीडियो पास ही खड़े किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मारपीट का लाइव वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वही मामले में कांधला थाना प्रभारी करमवीर सिंह ने बताया कि सवारी के साथ मारपीट करने वाले बस के क्लीनर मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है, और जेल भेजा जा रहा है।