KL Rahul, Shikhar Dhawan, 5 Indians to play for Asia XI against World XI | वनइंडिया हिंदी

Views 604

The Bangladesh Cricket Board (BCB) has announced the Asia XI squad that will play two T20 Internationals against World XI in Dhaka on March 18 and 21. Putting an end to the speculations, the BCCI has allowed as many as six players to participate in the event. India captain Virat Kohli and his teammates KL Rahul, Shikhar Dhawan, Rishabh Pant, Mohammed Shami and Kuldeep Yadav find themselves in the Asia XI squad. Rahul will be available for one game while Kohli's availability is subject to confirmation.

एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच होने वाला है. बांग्लादेश दो मैचों की इस सीरीज का होस्ट कर रहा है. जहाँ, विश्व के कई बड़े सितारे खेलते हुए नजर आएँगे. वहीं, एशियाई टीम के खिलाड़ी एक साथ एशिया इलेवन के लिए खेलेंगे. मैच दिलचस्प होने वाला है. और इसको लेकर टीम का ऐलान भी हो गया है. जी हाँ, एशिया इलेवन की टीम में 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. जिसमें विकेटकीपर ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और शिखर धवन शामिल हैं. वहीं एशिया इलेवन के स्क्वाड में विराट कोहली का भी नाम है लेकिन अभी उनका खेलना तय नहीं है.

#ShikharDhawan #KLRahul #ASIAXI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS