Nine people lost their lives due to the ruckus that began over amending the citizenship law. And 135 people have been injured so far. Things have become so bad in North East Delhi that Section 144 has been imposed for a month. On the other hand, Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia reached Rajghat to try to restore peace in Delhi. Both leaders prayed for peace here.
नागरिकता कानून संशोधन को लेकर शुरू हुए बवाल से नौ लोगों की जान चली गई. और अब तक 135 लोग घायल है.. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में शांति बहाली की कोशिश के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे. दोनों नेताओं ने शांति के लिए यहां प्रार्थना की.
#CAAProtest #ArvindKejriwal #oneindiahindi