Violence in Delhi is not taking the name of stopping the Citizenship Amendment Act. While there was fierce violence on Monday in Zafarabad and Maujpur, stone pelting started in two groups on Tuesday in Bhajanpura. There has also been a verbal war among politicians over violence. The petition related to violence in Maujpur, Jafrabad and adjoining areas of north-east Delhi has reached the Supreme Court. On which the hearing will be held tomorrow i.e. Wednesday.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. जाफराबाद और मौजपुर में जहां सोमवार को भीषण हिंसा हुई, वहीं मंगलवार को भजनपुरा में दो गुटों में पथराव शुरू हो गया. हिंसा को लेकर राजनेताओं में जुबानी जंग भी छिड़ चुकी है. मौजपुर, जाफराबाद और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के आस-पास के क्षेत्र में हुई हिंसा से संबंधित याचिका सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. जिस पर सुनवाई कल यानी बुधवार को होगी.