रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बुधवार तड़के बारातियों से भरी बस की टक्कर से बोलेरो सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा शाहाबाद इलाके में बन्दार गांव के पास हुआ। मरने वाले सभी लोग राणा शुगर मिल के कर्मचारी थे। वे गन्ने से लदे वाहनों की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर मिल प्रबंधन और पुलिस अस्पताल पहुंची।