महाराजगंज. जिले में फरेंदा कस्बे के दक्षिणी बाईपास पर गुरुवार सुबह रोडवेज बस व बोलेरो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालक व उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। महिला के बेटे की हालत नाजुक है।