इटावा -जसवंतनगर के जैन बाजार मोहल्ला में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए बंद घर के दो कमरों के ताले तोड़कर नगदी सहित करीब तीन लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। चोरी के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घर के सभी लोग किसी कार्य से दिल्ली गए थे। मंगलवार की देर रात जब घर वाले लौटे तो उनके होश उड़ गए। घर में पूरा सामान विखरा हुआ था। इसके बाद घर वालों ने जांच की तो घर में आलमारी, बक्से आदि चोरों ने तोड़कर उसमें रखी एक लाख की नगदी व सोने चांदी के रखे आभूषण सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ग्रह स्वामी राम नरेश का पुत्र नुकेटन ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी। निकेतन के अनुसार जब वह रात 9 बजे के करीब वे घर पहुंचा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। घर में रखी गई नकदी गायब थी। चोर छत के रास्ते से घर में घुसे थे और अंदर कमरो का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए। क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग।