मंदसौर के मल्हारगढ़ के गांव बुढा में 4 नकाबपोश चोरों ने जमकर आंतक मचाया। चोर नगर के कई घरों के ताले तोड़ लाखों के सामान और नगदी ले उड़े। जानकारी के अनुसार जैन मंदिर बुढा में दानपात्र तोड़कर लगभग 50 हजार रुपए नगदी और मांगीलाल जोशी के मकान से कई सोने चांदी के जेवरात और 70 हजार रुपये के लगभग नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर में एलईडी टीवी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर भाग गए। बता दें कि मांगीलाल जोशी के घर शादी थी और चोरों ने सारे सामान पर धावा बोल दिया। चोर जेवरात, कपड़े और 50 हजार नगदी ले गए। नगर में सबसे बड़ी चोरी अनवर अली के घर में हुई जिसमें चोर 10 हजार और सोने चांदी के जेवर ले गए।FSL टीम के साथ SDOP, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं।