रतलाम :- एक पागल बन्दर के आतंक से नगर वासी परेशान हैं। लोगों का घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है। लोगो ने बताया कि बंदर अब तक दो महिलाओं को काटकर घायल कर चुका है। पागल बन्दर को पकड़ने के लिए अधिकारियों से लगाई गुहार लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नर्सिंग पूरा निवासी अनुराधा और शिला मोदी नामक महिलाए अपनी छत पर कचरा फेंकने गई तभी एक पागल बन्दर ने अनुराधा को कमर पर काट लिया चोट इतनी गहरी थी की आठ टाके आये वही शिला मोदी नामक महिला अपने घर के आंगन में बैठी थी तभी पीछे से बन्दर ने हमला कर दिया जहाँ शिला को अस्पताल लाया गया इन्हें भी 10 टाके आये हे दोनो महिलाओं को गम्भीर देखते हुए भर्ती किया गया वही आम जनों को बन्दर से खौफजादा है व शहर में कई स्थानों पर बंदरों के झुंड साफ-साफ नजर आ रहे हैं जिससे कि आम जनों में भय का माहौल है वही अधिकारियों द्वारा वन विभाग को सूचना दि है अब देखना है की वन विभाग कब तक इस बन्दर को पकड़ने मैं कामयाब होता है।