भड़काऊ भाषणों पर कार्रवाई नहीं करने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से फटकारी जा चुकी दिल्ली पुलिस को आज हुई अगली सुनवाई में राहत मिल गई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की दलीलों को मानते हुए भड़काऊ भाषणों पर कार्रवाई की मोहलत दे दी है. अब इस मामले की सुनवाई एक महीने बाद अप्रैल में होगी. इससे पहले बुधवार को जस्टिस एस मुरलीधर ने सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया था लेकिन देर रात उनके ट्रांसफर ऑर्डर की अधिसूचना जारी कर दी गई थी. दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या क्या हुआ, हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय बता रहे हैं