एसपी ने किया भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च

Bulletin 2020-02-27

Views 14

जनपद शामली के कस्बा कैराना में आज शामली एसपी विनीत जयसवाल द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। दरअसल आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व हुई दिल्ली में हिंसा को लेकर पूरे प्रदेश सहित जनपद शामली में अलर्ट जारी है, उसी के मद्देनजर आज एसपी विनीत जयसवाल ने भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। एसपी ने बताया कि दिल्ली में पूर्वी दिनों में हुई हिंसा को लेकर जनपद शामली में माहौल संवेदनशील है इसी को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैग मार्च किया गया है। एसपी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा फोर्स पूरे सर्किल का जो भी यहा भीड़-भाड वाले इलाके हैं वहां फ्लैग मार्च किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि अमन चैन बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, अगर उनको कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।  एसपी ने बताया कि कल जुमे की नमाज का भी दिन है इसको लेकर भी उनसे आग्रह किया गया है, शांतिपूर्वक तरीके से यहां सारा काम चलता रहे और वह हमें शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। एसपी ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग की गई है जिसमें समुदायों के सभी लोगों को बुलाकर उन से वार्ता की गई है । वही उनसे शांति की अपील की गई है उन्होंने भी हमें आश्वस्त किया है हर तरीके से शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया सेल भी सक्रिय है। जो व्हाट्सएप ग्रुप और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी भड़काऊ मैसेज करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान एसपी विनीत जायसवाल , एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, कैराना सीओ प्रदीप सिंह व कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा सहित भारी पुलिस फोर्स शामिल रहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS