इटावा जनपद के महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम आहेरिपुर में बने प्राथमिक विद्यालय के बाहर नाले की बाउंड्री ना होने के कारण प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे गिरकर घायल हो रहें है। हाल ही में एक कक्षा 6वीं का छात्र इस नाले में गिर गया था, जिसे गंभीर रूप से चोट आई है। घायल बच्चों का कहना है कि इस संबंध में हमने अपने अध्यापक को भी अवगत कराया और वहीं अध्यापक का कहना है कि हमने इस संबंध में आला अधिकारी को भी अवगत कराया था, लेकिन किसी ने हमारी समस्या का समाधान नहीं किया।