bride-deny-to-marry-groom-before-varmala-in-mainpuri
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शादी के जयमाल के समय दूल्हे की अजीब हरकतों से परेशान हुई दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन के इस फैसले से होश में आया दूल्हा शादी करने के इंतजार में दुल्हन के घर डेरा डाले रहा। इधर, दुल्हन ने अपने परिजनों को शादी करने के दबाव पर आत्महत्या की धमकी दे दी। इसके बाद रिश्तेदारों के बीच से मामला पुलिस तक पहुंच गया है, लेकिन शादी नहीं हो सकी। आखिर में दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर बापस लौटना पड़ा।