Ahead of the Saturday Test in Hagley Oval, Ravi Shastri has said that Pant edges the experienced keeper Saha purely on the basis of his batting form. The Indian coach also admitted that the decision regarding Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja depends on the conditions and team combinations. “In India, the emphasis is on spin, so we need quality and an experienced keeper in India, that is why we go with Saha on turning and uneven tracks. Said, "Rishabh Pant.
दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर कौन होंगे? गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को टीम इंडिया ने अपनी प्लेयिंग इलेवन में शामिल किया था. रिधिमान साहा को बाहर बैठाया गया था. रिधिमान साहा और ऋषभ पंत को लेकर पूछे गए सवाल पर शास्त्री ने कहा, "हम भारत में साहा के साथ गए, क्योंकि वहां टर्निंग ट्रैक था. साहा उन परिस्थितियों में श्रेष्ठ हैं, लेकिन जब आप यहां आते हैं तो आपको स्पिन नहीं देखने को मिलती. इसलिए हम बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी को देखते हुए अंतिम एकादश चुनते हैं. रिषभ पंत निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो उनको सलेक्शन दिलाता है."
#INDvsNZ #RishabhPant #RaviShastri