शाहजहांपुर। मिर्ज़ापुर जलालाबाद रोड पर यात्रियों से भरी तेज रफ़्तार डग्गामार जीप थाने के समीप अनियंत्रित होकर रोड से उतरकर गेहूं के खेत में जा घुसी। जिससे जीप में सवार माँ-बेटा घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा है। शुक्रवार सांय करीब 4 बजे मिर्ज़ापुर से सवारियां भरकर जलालाबाद जा रही तेज रफ़्तार डग्गामार जीप सामने से आ रही कार को बचाने में असन्तुलित होकर रोड से नीचे उतरकर गेहूं के खेत में जा घुसी। जीप में करीब 20 महिला व् पुरुष और बच्चे सवार थे। तेज गति में जा रही इस जीप के अचानक रोड से उतरकर खाई में जाने से जीप में सवार 35 वर्षीय सीमा पत्नी अनीतराम व् इनका 3 वर्षीय पुत्र लल्ला निवासी ग्राम कित्तापुर,थाना जलालाबाद घायल हो गए । पुलिस ने घायलों को सीएचसी जरीनपुर में भर्ती करवाया।