सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीगंज में भयानक सड़क हादसा हो गया जहां वोल्वो बस से जीप की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 13 से अधिक घायल हो गए। जिलाधिकारी सी इंदुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना वहीं गंभीर रूप से जख्मी लोगों को डीएम ने लखनऊ भेजने का निर्देश दिया है। घायलों को कृषक बीमा समेत अन्य मुआवजे की धनराशि देने का डीएम ने ऐलान किया।