Cheteshwar Pujara and Hanuma Vihari have added fifty-plus for the 5th wicket. Just when India needed a solid stand after the exits of Virat Kohli and Ajinkya Rahane, these two have stepped up.Earlier in the day, a confident fifty from Prithvi Shaw helped India get off to a good start after losing the toss on a green top at the Hagley Oval.
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के इस दौरे पर अपने आखिरी मैच में मैदान पर उतरी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलिमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में खबर लिखे जाने तक चायकाल तक भारत ने 53.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बना लिए हैं।
#INDvsNZ #2ndTest #Day1 #CheteshwarPujara