India batsman Cheteshwar Pujara's poor form in Test cricket continues to falter. Cheteshwar Pujara was dismissed for 17 in the first innings of the second Test match being played in Melbourne, after the retirement of Rahul Dravid, this batsman, who is considered the new wall of Team India, has an impact on the middle order of the Indian team, In the Adelaide Test against Australia, Pujara scored 43 runs in the first innings and 0 runs in the second innings.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर आउट हो गए, राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद टीम इंडिया की नई दीवार माने जाने वाले इस बल्लेबाज के फ्लॉप होने का असर भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर पर पड़ता है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में पुजारा ने पहली पारी में 43 और दूसरी पारी में 0 रन बनाए।
#IndvsAus #2ndTest #CheteshwarPujara